हरिद्वार/श्यामपुर , हर्षिता।हरिद्वार पुलिस का स्पष्ट संदेश- बवाल काटने का हो शौक तो स्वागत के लिए खुली है हवालात

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा स्पष्ट शब्दों में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शांति व्यवस्था भंग कर रहे तत्व चाहे ये कृत्य नशे की हालत में किए गए हों या सामान्य हालत में, ऐसे तत्वों से सकती से निपटा जाए।

उक्त दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस ने नमामि गंगे घाट से 03 व्यक्तियों को गंगा किनारे मदिरापान कर हुडदंग मचाते हुए दबोचा। सभी आरोपित को उतराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी काटकर सख्त चेतावनी दी गई।

विवरण आरोपित-
1- करतार सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर सराय थाना कोतवाली सम्भल, जिला सम्भल उ0प्र उम्र-58 वर्ष
2- गुरूवचन सिंह पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र-40 वर्ष
3- राजीव पुत्र चेतराम निवासी उपरोक्त उम्र-38 वर्ष

By DTI