दर्ज 7 शिकायतों का किया गया है निस्तारण शेष शिकायतों को त्वरित कार्रवाई हेतु सम्बन्धित विभागों को किया गया है प्रेषित

जिला​धिकारी मयूर दी​क्षित के निर्देशन में विकास भवन में स्थापित किया गया कन्ट्रोल रूम

स्वच्छता अभियान के किसी भी सुझाव एवं शिकायत के लिए इस मोबाइल नंबर 8273371714 को कर सकते है डायल

हरिद्वार 22 दिसम्बर 2025

 हरिद्वार हर्षिता।मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने अवगत कराया है कि जनपद में वृहद स्वच्छता अ​भियान के सफलता के लिए किसी भी व्यक्ति के सुझाव एवं किसी शिकायत एवं समस्या के लिए जिला​धिकारी मयूर दी​क्षित के निर्देशन में विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि  कन्ट्रोल रूम के सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आमजन की शिकायतें आनी शुरू हो गई है। आज प्रथम दिन कन्ट्रोल रूम में 17 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें से 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया ।

By DTI