हरिद्वार। हर्षिता। उर्स मेले की चहल-पहल के बीच लापता हुआ 9 वर्षीय फैजान—चार महीने बाद, 1500 किलोमीटर दूर मायानगरी मुम्बई से सकुशल बरामद। यह सिर्फ ऑपरेशन नहीं… ‘ऑपरेशन मिलाप’ की एक भावुक और उम्मीद जगाने वाली सफलता है।
दिनांक 17 अगस्त 2025 को मेरठ निवासी मोहम्मद नूर अपने परिवार के साथ जियारत के लिए दरगाह साबिर पाक, पिरान कलियर पहुँचे थे। इसी दौरान उनका 9 वर्षीय बेटा फैजान भीड़ में अचानक गायब हो गया। घटना संवेदनशील होने पर कलियर पुलिस ने तुरंत मु0अ0सं0 239/2025 धारा 137(2) BNS में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।
तलाश बे-रोकटोक… न बजट देखा, न दूरी
मोबाइल न होना, कोई सुराग न मिलना… इसके बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी।
सीसीटीवी, फोटो पम्पलेट, मीडिया अलर्ट, DCRB–SCRB, अनाथालय, शेल्टर होम—हर चैनल खंगाला गया। परिजन उम्मीद छोड़ चुके थे… लेकिन हरिद्वार पुलिस नहीं रुकी।
निरंतर खोजबीन के बाद पुलिस की टीम आखिरकार मुम्बई पहुँची। वहाँ B.J. Home for Children, माटुंगा में एक बच्चे की जानकारी मिली, जो फैजान जैसा दिखता था। टीम मौके पर पहुँची, शिनाख्त की… और आखिरकार फैजान मिल गया।
“चप्पल खो गई थी… पापा डाँटेंगे” — बच्चे की मासूम कहानी
पूछताछ में फैजान ने बताया कि मेले में चप्पल खो गई थी। पापा की डांट के डर से वह बाहर निकला और फिर भीड़ के साथ स्टेशन पहुँच गया। वहीं ट्रेन में चढ़ बैठा और सीधा मुम्बई जा पहुँचा।
बालक ने किसी भी आपराधिक घटना से इंकार किया।
वीरता से पहले… इंसानियत
बेटे के मिलने की खबर सुनकर पिता मोहम्मद नूर भावुक हो गए। थाने पहुँचकर रोते-बिलखते अपने बच्चे को गले लगाया और हरिद्वार पुलिस के इस मानवीय कार्य के लिए बार-बार धन्यवाद दिया।
ऑपरेशन मिलाप की सफल टीम
रविन्द्र कुमार — थानाध्यक्ष
अ0उ0वि0 सूरज सिंह नेगी
हे0का0 कुम्पाल तोमर
का0 595 जितेन्द्र रावत
का0 1578 भादूराम

By DTI