हरिद्वार, हर्षिता।एस एस पी हरिद्वार के आदेशानुसार
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 27.12.25 को नव वर्ष व 31 दिसम्बंर को देखते चैकिंग टीम को कस्बा भगवानपुर में होटल ढाबा व बस स्टैण्ड चैकिंग हेतु भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के द्वौरान सर्विस रोड़ भगवानपर में बी0डी0 इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड में एक व्यक्ति को औचक रुप से चैक किया जो भागने का प्रयास करने लगा ।

नियमानुसार जामा तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई ।
बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्व एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता आरोपी
1- केशव सेन पुत्र हजारी लाल सेन निवासी गुप्तापुरा, डबरा थाना डबरा, जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र 36 वर्ष हाल पता मच्छीवाड़ा परियां थाना मच्छीवाड़ा जिला लुधियाना पंजाब।
बरामदगी –
05 ग्राम अवैध स्मैक
