हरिद्वार हर्षिता।हरिद्वार जिले में लगातार बढ़ रही अवैध प्लॉटिंग पर अब प्राधिकरण ने सख़्त रुख अपनाया है। लक्सर रोड से लेकर मंगलौर तक विभिन्न क्षेत्रों में बिना अनुमोदन की जा रही प्लॉटिंग पर जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए और जिम्मेदार लोगों को मौके पर ही स्पष्ट चेतावनी दी गई।
🔴 लक्सर रोड—मैदा मील के पास 5 बीघा में अवैध प्लॉटिंग
जमालपुर रोड से किशनपुर मार्ग पर मैदा मील के बगल में लगभग 5 बीघा में अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। लगातार चेतावनी के बावजूद काम न रोकने पर प्राधिकरण ने कार्रवाई कर निर्माण ध्वस्त कराया।
🔴 इक्कड़ खुर्द—स्वर्ण लोक के पास 20 बीघा की बड़ी प्लॉटिंग उजाड़ी
इक्कड़ खुर्द सराय रोड पर स्वर्ण लोक के समीप
श्री मुबारक अली द्वारा लगभग 20 बीघा में अवैध प्लॉटिंग चलाई जा रही थी।
कानूनी नोटिस के बाद भी निर्माण जारी रहने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को पूरी तरह तोड़ दिया।
🔴 मंगलौर—टांडा बनेड़ा रोड पर 20 बीघा में अवैध कॉलोनी
मंगलौर क्षेत्र के टांडा बनेड़ा रोड पर
श्री अब्दुल्ला द्वारा लगभग 20 बीघा में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी।
प्राधिकरण ने सुसंगत धाराओं में वाद योजित करते हुए भारी मशीनरी से निर्माण ध्वस्त करवाया।
⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी—बिना मानचित्र स्वीकृति कोई निर्माण मान्य नहीं
प्राधिकरण ने सभी मामलों में अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत वाद योजित कर दिए हैं।
स्थल पर मौजूद निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए—
“मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कोई भी निर्माण कार्य आगे न बढ़ाएँ।”
🚧 अवैध निर्माण पर अब ZERO TOLERANCE—हरिद्वार प्राधिकरण की सख्त चेतावनी 🚧

By DTI