हरिद्वार हर्षिता। नए साल के स्वागत से पहले यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हरकत में दिखा। RTO (Enforcement) सुश्री अनीता चमोला के निर्देशन और ARTO (Enforcement) श्रीमती नेहा झा के नेतृत्व में 30 और 31 दिसंबर को पूरे जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और दुर्घटना संभावित स्थलों पर सघन वाहन चेकिंग की गई।
🚨 अभियान की बड़ी कार्रवाई
500 वाहनों के चालान
150 चालान ओवरस्पीडिंग
50 वाहन सीज (गंभीर उल्लंघन पर)
26 चालान Drunk & Drive
साथ ही बिना हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, वैध दस्तावेज़ न रखना एवं अन्य नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई हुई।
👮♀️ पूरी टीम रही सक्रिय
अभियान को सफल बनाने में Transport Tax Officer
श्रीमती वरुणा सैनी, श्री रविंद्र पाल सैनी,
CAO श्री मोहन लाल,
TSI श्री अश्विनी कुमार, श्री आनंद असवाल, श्री शूरवीर सिंह कंडवाल,
TAI श्री अनिल कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री पुनीत कुमार,
TC श्री निपुल, श्री अनिल, श्री अर्जुन, श्री राहुल, श्री सचिन, श्रीमती मीनाक्षी, श्री हरेंद्र, श्री उत्तम
आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
🛑 सड़क सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस
परिवहन विभाग ने साफ किया—
“सड़क सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे।”
📢 जनहित में अपील
सभी वाहन चालकों से अनुरोध—
यातायात नियमों का पालन करें
नशे की हालत में वाहन न चलाएँ
गति पर नियंत्रण रखें
हेलमेट/सीट बेल्ट अवश्य लगाएँ
अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें
