हरिद्वार हर्षिता। आज हाइवे ग्रीन कॉलोनी निकट रानीपुर रानीपुर झाल,हरिद्वार में दिव्य योग केंद्र की द्वितीय शाखा का भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी रिबन खोलकर उद्घाटन किया।
आशु चौधरी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए अत्यंत हर्ष और उल्लास का है, क्योंकि हम सब मिलकर इस पवित्र ‘योग केंद्र’ का उद्घाटन करने के लिए एकत्रित हुए हैं। योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है, जो हमें तन, मन और आत्मा से जोड़ती है।भारत की प्राचीन धरोहर योग, महर्षि पतंजलि द्वारा स्थापित एक अनुशासन है, जो हमें ‘योग’ यानी जुड़ने का मार्ग दिखाता है।
अंतर्राष्ट्रीय योगाचार्य विपिन गोलियान ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव, चिंता और बीमारियाँ आम हो गई हैं। ऐसे में योग हमें शांति, एकाग्रता और स्वास्थ्य प्रदान करता है।”
“यह न केवल शारीरिक शक्ति बढ़ाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी हमें मजबूत बनाता है।
इस अवसर पर केंद्र के संस्थापक अंतराष्ट्रीय योगाचार्य विपिन गोलियान,योगाचार्य पूजा राठी, स्वामी विश्वात्मा,स्वामी गोविन्द, दुर्गेश पांडे ,विमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

By DTI