ऋषिकेश,यमकेश्वर,मनीषा वर्मा।ये भयावह तस्वीर है यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत समस्त डाडा मंडल को प्रदेश की राजधानी देहरादून से जोडने वाले एक मात्र मार्ग की जहां राज्य निर्मांण से लेकर अभी तक यमकेश्वर डाडा मंडल को जोडने वाली एक मात्र सडक पर पडने वाली बीण नदी पर सेतु निर्माण की मांग जिसके लिये क्षेत्रिय जनता द्वारा काफी लम्बा संघर्ष किया गया व राज्य निर्मांण से लेकर अभी तक वींण नदी के पुल की मांग जनता द्वारा बार बार की जा रही है ।

यमकेश्वर की जन समस्याओं को हमेशा बेवाकी से उठाने वाले पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया की बरसात के समय जब नदी उफान पर होती है तो डाडा मंडल व समस्त ताल घाटी का संपर्क प्रदेश ही नही बल्कि समस्त भारत से कट जाता है व यहां पर खाद्य आपूर्ति व रोजमर्रा की जरुरतों के साथ साथ बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने मे अत्यधिक समस्या का सामना करना पडता है। सुदेश भट्ट ने बताया कि बींण नदी पर सेतु के नाम पर आश्वासन देकर हमेशा से ही यमकेश्वर व डाडा मंडल की जनता को अब तक के प्रत्येक चुनाव मे छला गया है। बींण नदी पर सेतु की आशा मे घोषंणाओं व आश्वासनों पर विश्वास करते हुये क्षेत्र की जनता ने भी दिल खोलकर मतदान किया लेकिन राज्य निर्मांण से अभी तक सेतु की आस मे डाडा मंडल की जनता की आंखे पथरा गयी है ।

अभी तक की राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर वीण नदी के सेतु के नाम पर अखबारों के माध्यम से खुब सुर्खियां बटोरी गयी हैं लेकिन धरातल पर वास्तविकता को अवतरित कर पाने मे अब तक की सरकारें फेल व असफल साबित हुयी हैं व जनता का विश्वास खो चुकी है।
सुदेश भट्ट ने बताया कि अब जनता समझदार हो चुकी है व घोषंणा वीरों को आगामी चुनाव मे जवाब देने के लिये जनता ने मन बना लिया है । क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने क्षेत्रिय जनता से राजनीति विचारों व दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर क्षेत्र विकास मे वीण नदी सेतु की मांग को मजबुती से उठाने हेतु एक जुटता का परिचय देने का आह्वान किया।

By DTI