चमोली,श्रीमती बिजली देवी पत्नी दरमान सिंह निवासी ग्राम नलाई थाना पैठाणी जो अपने बेटे ज्ञान सिंह उम्र 24 वर्ष को डायलसिस करने के लिये हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोली सैण लेकर जा रही थी। जो किडनी की बीमारी से ग्रसित था। जब वह बस से कस्बा सतपुली पहुँचे तो उनके बेटे की बस में ही मृत्यु हो गयी। उनके द्वारा सतपुली में ड्यूटी पर नियुक्त का0 गजेंद्र और का0 कुलदीप सिंह से मृतक शरीर को अपने घर तक ले जाने के लिये मदद का आग्रह किया गया। जिसकी सूचना तत्काल ही डयूटी रत कर्मीयो द्वारा उप0 निरी0 सन्तोष पैथवाल थानाध्यक्ष सतपुली को दी गयी जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त ही पीड़ित गरीब महिला की मदद करते हुए मृत शरीर को ले जाने के लिये वाहन की व्यवस्था की गई।
