देहरादून अफीम की खेती की सूचना पर कार्यवाही करते हुये पुलिस ने थत्यूड़ थानार्न्गत बिच्छू गांव के 41 उन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है, जो अपने खेतों में अफीम की खेती कर रहे थे। पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जनपद में नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। जिसके तहत थाना थत्यूड़ क्षेत्र के कुछ गांवों में अफीम की खेती की सूचनायें आ रही थी।
सूचनाओं को पुष्ट करने के बाद नशे के खिलाफ कार्यवाही को एसडीएम धनौल्टी, सीओ नरेन्द्रनगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून, एसटीएफ व थाना थत्यूड़ पुलिस की एक संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। थाना थत्यूड़ क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले ग्राम बिच्छू में अवैध अफीम की खेती की होने की सूचना पर टीम ने ग्राम बिच्छु तहसील नैनबाग के डांडाव खेतों में जाकर छापेमारी की, तो कई खेतों में कुल 0.92 हेक्टेयर के रकबे में अफीम पोस्त की अवैध खेती होना पाया गया।
इसके पश्चात टीम ने उक्त खेतों में खड़ी अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट करते हुये कुल 41 खेत मालिकों के विरूद्ध थाना थत्यूड में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। मौके पर पहुंची टी में तहसीलदार नैनबाग जालम सिंह, निरीक्षक एनसीआरबी राहुल तोमर, थानाध्यक्ष थत्यूड संजीत कुमार, एसआई पिंकी आदि शामिल थे।