रुड़की,इमरान देशभक्त।मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश की स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिवीर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद व बालगंगाधर तिलक के जयंती पर अधिवक्ता व भाजपा कार्यकर्ताओं आदि ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्राध्जंलि दी।श्राध्जंलि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा डॉ.बीएल अग्रवाल ने अध्यक्षता की व कार्यक्रम में अतिथि राष्ट्र सम्मान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत्त धीमान,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप व वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार शर्मा रहे। श्राध्जंलि देते समय अतिथियों ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद व लोकमान्य तिलक के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दिया।भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट ने कहा कि हमसब भारतीय नागरिक है,इसलिए राष्ट्रदायित्व का वहन करते हुए देश की स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों को उनके देश प्रति किये बलिदान को स्मरण कर भारत माता को हमेशा स्वतंत्र रखने का प्रण लेना चाहिए,ताकि राष्ट्र कभी परतंत्रता का मुंह न देखे।हमसब हमेशा देश की रक्षा हेतु शहीद पंडित चंद्रशेखर आज़ाद के क्रांतिकारी जज्बे व लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की सूझबूझ के मार्ग पथप्रदर्शक बन उनके पदचिन्हों पर चल भारत माता की सुरक्षा सुनिश्चित करें।श्राध्जंलि कार्यक्रम में पूर्व बार उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल,अशोक कुमार,रविंदरपाल वर्मा,विनोद शर्मा एड.,राष्ट्र सम्मान संघ पदाधिकारी सुजीत कुमार शर्मा,अनिल कंडवाल,जसवंत सिंह थापा अध्यक्ष गोरखा समाज,हाजी नूरहसन,नरेश कुमार,सचिन गोंड़वाल,सतीश लखेड़ा,अनुज आत्रेय,सहजाद अल्वी,राजेश वर्मा,सुमित बिरला,पंकज जैन आदि मौजूद रहे।

By DTI