देहरादून डीटी आई न्यूज़। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस सोषल मीडिया के पदाधिकारिगणों की समीक्षा बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तराखण्ड सोशल मीडिया प्रभारी श्री सरल पटेल तथा उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस सोषल मीडिया अध्यक्षा श्रीमती शिल्पी अरोरा, एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। करीब तीन घण्टे चली बैठक में कांग्रेसजनों नें मौजूदा हालात, भाजपा के पिछले क्रियाकलापों और कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई, आसमान छुती मंहगाई, दीन दुगनी रात चैगुनी बढ़ती बैरोजगारी और भ्रष्टाचार, कोविड-19 के मुकाबला करने में राज्य सरकार की पूर्ण विफलता जैसे सवालों पर राज्य सरकार को घेरनें की रणनिति बनाई।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेष कांग्रेस सोशल मीडिया श्री सरल पटेल नें कहा की आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पार्टी की नीतियों एवं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी के साथ ही भाजपा सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्रवान किया। श्री सरल पटेल ने कहा कि सभी सोषल मीडिया कांग्रेसजन अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस की नीतियों को सोषल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही भाजपा सरकार की विफलताओं को भी जनता के बीच हर स्तर पर उठायें।
श्री सरल पटेल ने कहा कि भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। चाहे रोजगार का मुद्दा हो, चाहे मंहगाई का, किसानों का हो या मजदूरों का हर वर्ग भाजपा शासन से पीडित है। भाजपा ने सत्ता में आने के लिए रोजगार देने का वादा किया था परन्तु सत्ता में आने के उपरान्त जो लोग रोजगार मे हैं उन्हें भी हटाने का काम किया जा रहा है। देश का किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है। गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है तथा भाजपा के सहयोगी अमीर घराने और अमीर होते जा रहे हैं। कांग्रेस शासन में स्थापित सरकारी परियोजनाओं और सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में बेच कर गरीब आदमी को बंधुवा मजदूर बनाने क काम किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड प्रभारी श्रीमती षिल्पी अरोरा नें कहा भाजपा आज सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर कुप्रचार कर रही है हमें भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही उसके इस दुष्प्रचार का जवाब देना है, हर प्रकार के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका है तथा उत्तराखण्ड में विधानसभा के चुनाव काफी निकट हैं तथा चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया काफी मददगार साबित होगा।
बैठक में उपस्थित महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा नें कहा केन्द्र सरकार नें देष के नागरिकों की स्वास्थ्य की अनदेखी करके जिस तरह से करीब छह करोड़ आठ लाख वैक्सीन के डोसेज दूसरें ेदशों में भेजनें का काम किया ये स्पस्ष्ट करता है कि सत्ता में बैठे हुए लोगों में दूरदर्शिता का अभाव है। प्रदेश मे जिस तरीके से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण की गती शून्य के समान है ये कृत्य सरकार की कथनी और करनी में फर्क स्पष्ट करता है।
केन्द्र सरकार की यह जिम्मेदारी बनती थी की वो सभी राज्यों को टिके उपलब्ध करवाये परंतु सरकार नें अपनी जिम्मेदारियों ेस मुंह मोड़तें हुए राज्य सरकारों पर यह भारी डाल दिया ये प्रथम दृष्टया स्पष्ट करता है कि केन्द्र सरकार के पास टिकाकरण को लेकर कोई स्पष्ट निति नहीं है जहां अन्य देष 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी का टिकाकरण करा चुके है वहां भारत अभी 3 प्रतिशत पर ही सिमटा हुआ है।
उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकारों से समाज का हर वर्ग उपेक्षित है। हमें एकजुटता से भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों को सोषल मीडिया के माध्यम से जनता तक ले जाने का काम करना है।
बैठक मंे कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री सुजाता पाॅल, सोशल मीडिया महानगर अध्यक्ष मधुसूदन सुंदरियाल, हरजीत सिंह, शुभम जोशी,ढिल्लन, संदीप गुप्ता, कुलदीप जखमोला, भुवन अवस्थी सहित जिला अध्यक्षगण विधानसभा अध्यक्षगण मौजूद थे।

By DTI