ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति एक आवश्यक बैठक गोपाल कुटी में आहूत की गई जिसमें टिहरी रियासत के महान क्रांति नायक श्री देव सुमन जी की शहादत दिवस पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई वक्ताओं ने समाज हित में चलने वाले महान क्रांतिवीर श्री देव सुमन की पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया श्री देव सुमन जी ने जब राजा के द्वारा टिहरी रियासत के निवासियों के साथ बब्बर का पूर्ण व्यवहार किया गया

जोकि सुमन जी को अच्छा नहीं लगा जनहित को देखते हुए उन्होंने राजा के द्वारा थोपे गए कानून को स्वीकार नहीं किया तथा 84 दिन तक जेल में यातनाएं झेली इस दौरान राजा की हुकूमत यों ने उन्हें जेल में कांच की रोटी तक खिलाने को मजबूर कर दिया अंततः जनहित में उन्हें अपने प्राण न्योछावर करने पड़े आज भी जो अत्याचार उन पर किए गए अगर याद आता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि राजा के द्वारा ऐसे निर्दोष क्रांतिवीर के साथ जो व्यवहार किया गया वह बहुत ही निंदनीय था हमेशा क्रांतिवीर को शत-शत नमन करते हैं तथा उन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं

By DTI