रुड़की।गणेशपुर में एडीबी द्वारा बनाई गई सीविर लाइन के कार्यों में लापरवाही के चलते सड़क धंस गई,जिस कारण निकटवर्ती मकानों में दरारें पड़ गई तथा ध्वस्त हो गए।मेयर गौरव गोयल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे,जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से वार्ता कर मामले की जानकारी ली।उन्होंने एडीबी अधिकारियों से कर पीड़ितों को सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया तथा शासन स्तर पर भी उन्होंने अपनी ओर से हरसंभव सहायता दिलाए जाने का प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद अंकित चौधरी,अनूप राणा,हेमा बिष्ट,कुलदीप तोमर,संजीव तोमर,पूर्व पार्षद प्रदुमन पोसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By DTI