ऋषिकेश मनीषा वर्मा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में बैठक का आयोजन ऋषिकेश गोपाल कुटी में किया गया जिसमें खटीमा के शहीदों को 27 वी बरसी पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई उक्त अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि जिन सहादत वह संघर्षों से उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ आज भी वह राज्य के हक हकूक जल जंगल जवानी पानी वह अपने हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं उत्तराखंड को बने हुए 21 साल होने के बावजूद भी सत्तासीन सरकार आंदोलनकारियों को अभी तक सम्मान नहीं दे पाई जिससे कि दिन-प्रतिदिन राज्य आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है राज्य में साडे 4 साल त्रिवेंद्र रावत की सरकार रही त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड वासियों के हक हकूक पर केवल केवल डाका डालने का काम किया चाहे उत्तराखंड में भू कानून का मामला हो समूह ग की भर्तियों का मामला हो मूल निवास का मामला हो एमडीडीए या प्राधिकरण का मामला हो उत्तराखंड की जनता पर जबरदस्ती ठोकने का काम किया ऐसे लोगों को हुए शहीद कभी माफ नहीं करेंगे जो प्रधान बनने लायक नहीं वह विधायक मंत्री मुख्यमंत्री बन बैठा किसके कारण जिनके कारण बना उनको ही हास्य पर खड़ा कर दिया हाल में ही उत्तराखंड के नव नवेले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बने हैं इनसे राज्य आंदोलनकारियों में कुछ आस जगी थी लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है किया तो सरकार खुद भ्रमित है या कोई गुमराह कर रहा है वक्ताओं ने एक स्वर में कहा यदि सरकार राज्य आंदोलनकारियों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती तो राज्य आंदोलनकारी मजबूरन सड़क सड़क पर उतर कर सरकार से ईट से ईट बजाने को तैयार होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने भी सरकार से अनुरोध किया कि राज्य आंदोलनकारियों की मांग जायज है इस तरफ जरूर सरकार का ध्यान जाना चाहिए वहीं पूर्व राज्य मंत्री एवं सम्मान परिषद की उपाध्यक्षा श्रीमती उषा रावत ने भी सरकार से मांग की कि राज्य आंदोलनकारियों के हितों को मध्य नजर रखते हुए उनकी मांगे जायज हैं उनके हक में सरकार को फैसला लेना चाहिए मंच के महामंत्री डीएस गुसाई ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी स्वयं राज्य आंदोलनकारी हैं उनके आने से राज्य आंदोलनकारियों की उनसे काफी अपेक्षाएं हैं संजय शास्त्री ने कहा कि राज्य सरकार को राज्य स्तर में देखते हुए आंदोलनकारियों की मांगों पर निर्णय लेना चाहिए गंभीर मेवाड़ ने कहा कि सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए संघर्ष समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि क्या राज्य आंदोलनकारी खाली राज्य बनवाने के लिए थे सरकार को राज्य हित को देखते हुए आंदोलनकारियों के हित में काम करना चाहिए बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता मंगाई श्रीमती उषा रावत वेद प्रकाश शर्मा डीएस गुसाईं गंभीर मेवाड़ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा एडवोकेट संजय शास्त्री बलवीर सिंह नेगी युद्धवीर सिंह चौहान चंदन सिंह पवार गुलाब सिंह रावत हुकम पोखरियाल मायाराम उनियाल सुरेश गुसाईं बिना बहुगुणा रामेश्वरी चौहान राखी उपाध्याय कमला रौतेला पुष्पा पुंडीर कमला पोखरियाल सत्तूर रा गण कमला पोखरियाल दर्शनी रावत मुन्नी ध्यानी सरोजिनी थपलियाल शीला ध्यानी सही तो सैकड़ों लोग मौजूद थे सभा की अध्यक्षता श्री बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने किया सभा के अंत में खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

By DTI