हरिद्वार,सनी वर्मा।वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन हरिद्वार दोबारा ज्ञापन दिया
निवेदन है की व्यापारी वर्ग कोरोनावायरस काल में हुए नुकसान को को पूरा करने के लिए वर्तमान में मिलावटखोरों द्वारा मिलावट का जहर खाद्य पदार्थों में मिलाया जा रहा है समाचार पत्र के माध्यम से जनता सुनती और पढ़ती रहती है आटा तेल घी दूध और दूध से बने व्यंजनों मैं मिलावट का बोलबाला है मिलावट से व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है इसी का कारण जनता विभिन्न रोगों से त्रस्त है
वर्तमान में जनता को दूध और खाद्य पदार्थों में मिलावट के जहर से दुगना नुकसान हो रहा है कीमत आसमान छू रही है तथा गुणवत्ता धरातल मैं पहुंच गई है
श्रीमान जी शहर में दूध के व्यापारियों की बाढ़ सी आ गई है दूध में मिलावट जोरों पर है संगठन विनम्र निवेदन द्वारा मांग करता है की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रयोगशाला मैं जांच के लिएनमूने ले तथा जांच होने के बाद उनके प्रयोगशाला के नतीजों को समाचार पत्रों में प्रकाशित कर सार्वजनिक करें जिससे दूसरे व्यापारी भी मिलावट करने से बचे और सरकार की पारदर्शिता का जनता के बीच विश्वास बना रहे संगठन को आशा और विश्वास है की मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करेंगे संगठन आपका आभारी रहेगा
निवेदक विद्यासागर गुप्ता बाबूलाल पीसी धीमान ,,, चौधरी चरण सिंह , योगेंद्र पाल सिंह राणा गिरधारी लाल शर्मा हरीश चंद्र सिंह गुलाब राय सीताराम श्याम सिंह महेंद्र सिंह जगदीश शरण सक्सेना नरेश चंद काला वीसी भाटिया रामजतन प्रसाद आरबी शर्मा सुखबीर सिंह जेपी गुप्ता आदि मौजूद थे

By DTI