हरिद्वार,हर्षिता।शिक्षक दिवस के उपलक्ष में इनरव्हील हरिद्वार द्वारा की अध्यक्षा डॉ मनु शिवपुरी brand ambassadorबेटी बचाओ द्वारा भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के विशेष प्रतिभावान अध्यापकों को सम्मानित किया गया इसमें ताइक्वांडो ,सेल्फ डिफेंस ,योगा -मेडिटेशन, स्कूल शिक्षक एवं ऑनलाइन क्लासेज के टीचर्स को सम्मानित किया गया ।यह सभी कोरौना काल का इतना भयानक डर होते हुए भी अपने कार्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाते रहे डॉक्टर मनु शिवपुरी ने अपने भाषण में कहा कि टीचर्स को अपने प्रयासों को और अधिक बढ़ा कर बच्चों का चरित्र निर्माण एवं भविष्य निर्माण पूरी ऊर्जा के साथ करना चाहिए काफी टीचर्स बहुत निष्ठा के साथ कर रहे हैं किंतु कुछ उदासीन प्रवृत्ति से करते है पर उन्हें अपनी क्षमता को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है

एक टीचर के ऊपर कई सौ बच्चों का भविष्य निर्भर होता है टीचर जितनी ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा के साथ बच्चों को शिक्षा देंगे बच्चे उतने ही ऊर्जा के साथ देश के लिए अच्छे नागरिक बन सकेंगे इस अवसर पर मीनाक्षी शर्मा प्रिंसिपल एसडी स्कूल कनखल, सीमा चोपड़ा स्कूल नंबर 1 पथरी, आरती सैनी ,गगन जी ताइक्वांडो, सुमित गोयल योगा,मुस्कान खंडूजा ,नीलम। नानकानो,विनीता गोनियाल ,गीतांजलि जी ,सीमा ठाकुर एवम् राखी कुल,एवम् नीरज शर्मा स्कूल no. 16, को सम्मानित किया ।
साथ ही सभी ने डॉ मनु शिवपुरी को 8 वर्षो से कर रही मुफ्त शिक्षण के लिए उन्हे भी सम्मानित किया ।