ऋषिकेश, मनीषा वर्मा।आज रविवार की शाम गोपाल भटनागर विभिन्न पदको से सम्मानित एवं भजन गायक व उनकी सुपुत्री शगुन भटनागर ने विभिन्न संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी शिक्षक नरेन्द्र खुराना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गोपाल भटनागर ने उन्हें सम्मानित करते हुए बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि आप जैसे शिक्षक कैसी भी परिस्थिति हो समाज मे एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर रहे है यह हमारे ऋषिकेश के लिए बड़े गौरव का विषय है।
इस पर शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने गोपाल व उनकी सुपुत्री का सह्दय आभार व्यक्त किया व बताया कि हम सबके आदर्श गुरु ही है हमे अपने गुरुओ के आशीर्वाद से ही अच्छे व समाज के लिए कुछ कर गुजरने की राह मिलती है।
इसलिए हमें निरन्तर गुरूओ को सम्मान करना चाहिए क्योकि गुरु हमसे सिर्फ सम्मान चाहता है और कुछ नही,क्योकि जिसने गुरुओ का सम्मान किया है वह हमेशा आगे बढ़ा है।