ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।ऋषिकेश-आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में छात्र संसद एवं कन्या भारती के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय एवं छात्र संसद प्रमुख रामगोपाल रतूड़ी तथा कन्या भारतीय प्रमुख मीनाक्षी उनियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया|
शपथ ग्रहण समारोह में छात्र प्रधानमंत्री पद पर शुभम, कन्या भारती प्रमुख पद पर अंजलि पयाल, सेनापति पद पर अनुज पुंडीर, तथा साहिका, संसदीय कार्य मंत्री पद पर आशीष कुमार एवं क्रिन्ता कुशवाहा, न्यायाधीश पद पर आशीष गौड़ एवं आंचल लिंगवाल को प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय द्वारा शपथ दिलाई गई|

इसके पश्चात अन्य विभागों के प्रमुख 80 छात्र- छात्रा सांसदों को शपथ दिलाई गई| कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि सभी छात्र- छात्रा सांसदों को अपने पद और गोपनीयता के प्रति समर्पित रहना चाहिए और जो कार्य दिए गए हैं, उन्हें कर्तव्यनिष्ठ होकर पूरा करना चाहिए| ताकि आपके स्वयं का विकास हो सके और अपने समाज को जागरूक करने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका हो|
इस अवसर पर छात्र संसद प्रमुख रामगोपाल रतूड़ी ने कहा कि सभी प्रमुख पदाधिकारियों को अपने मंत्रालय की संपूर्ण चिंता कर उसके प्रति निष्ठापूर्वक होकर अपने कार्य को भलीभांति करना चाहिए उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी आपको विद्यालय की ओर से दी गई है यदि आप उसका सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे तो आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में अपने नेतृत्व क्षमता से आप आगे बढ़ सकेंगे|
कन्या भारतीय प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी उनियाल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी| इस अवसर पर करणपाल बिष्ट, सतीश चौहान, नरेंद्र खुराना, नागेंद्र पोखरियाल, कशिश राही, कविता नेगी, पिंकी, दीपक, दीपचंद आदि उपस्थित रहे|

By DTI