रिखणीखाल-प्रभुपाल सिंह रावत।रिखणीखाल प्रखंड के पूर्व दिशा में स्थित एक गाँव ग्राम पापड़ी,जिसे लोगों ने पन्द्रह बीस साल पहले अपने हाल पर छोड़कर चले गये थे।अब गाँव के नवयुवकों ने इन बंजर व झाडियो से अटे पड़े खेतों को कृषि योग्य व आबाद करने का बीड़ा उठाया है।ये गाँव एक ऊंचे टीले पर बहुत ही रमणीक व मनोरम जगह पर बसा है।

गाँव के ही पूर्व सैनिक श्री बिजेंद्र सिह रावत ने आवारा व जंगल में छोड़े गए पशुओं के पालन पोषण का बीड़ा उठाकर उनके लिए गौशाला तैयार की है जहाँ अभी कुछ गायें दूध भी दे रही हैं।

कृषि भूमि को उपजाऊ करने व उत्पादन व पैदावार बढ़ाने के लिए एवं जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणो ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से उचित दरों पर गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने व फसलों की सुरक्षा के लिए बाड़ तथा सुरक्षा दीवार निर्माण करने की गुहार लगायी है।
अब ग्रामीण सरकार की तरफ टकटकी नजर लगाये हुए हैं कि सरकार व प्रशासन उनका मार्गदर्शन व जरूरी सहायता प्रदान करेगी।