अल्मोड़ा ,डीटीआई न्यूज़। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय आरोपी विनय शाह पुत्र राजदेव शाह निवासी 10/34 राधानाथ चौधरी रोड टंगरा कोलकाता का निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने इनाम देने की घोषणा की है।
विधायक नेगी ने बीती 20 मई को द्वाराहाट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उन्हें मोबाइल पर ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें कहा था कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके नंबर पर कॉल कर एडिटिंग किया आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। थाने में इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।
उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन को इसकी जांच दी गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने विधायक नेगी को ब्लैकमेल करने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी के द्वाराहाट थाना पुलिस को निर्देश दिए थे। इस पर विवेचना अधिकारी एसआई सौन ने अल्मोड़ा साइबर सेल से इस मामले में समन्वय कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी के पश्चिम बंगाल में होने की पुख्ता जानकारी उन्हें मिली।
विधायक नेगी ने बीती 20 मई को द्वाराहाट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उन्हें मोबाइल पर ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें कहा था कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके नंबर पर कॉल कर एडिटिंग किया आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। थाने में इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।
उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन को इसकी जांच दी गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने विधायक नेगी को ब्लैकमेल करने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी के द्वाराहाट थाना पुलिस को निर्देश दिए थे। इस पर विवेचना अधिकारी एसआई सौन ने अल्मोड़ा साइबर सेल से इस मामले में समन्वय कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी के पश्चिम बंगाल में होने की पुख्ता जानकारी उन्हें मिली।