ऋषिकेश मनीषा वर्मा।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की एक बैठक आईडीपीएल दुर्गा मंदिर प्रांगण में आहूत की गई जिसमें ऋषिकेश आईडीपीएल श्यामपुर बापू ग्राम हरिपुर रायवाला क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा जो शासनादेश जारी किए गए उन में शिथिलता लाई जाए चिन्हित करण का मामला जो सन 2011 में शासनादेश था उसको माना जाए राज्य आंदोलनकारियों के लिए पूर्व में 10% क्षेतीज आरक्षण जो कोर्ट में लंबित है उसकी ठोस पैरवी की जाए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जो भी शासनादेश जारी किए गए उनको पुनर्जीवित किया जाए चयनित राज्य आंदोलनकारियों को जो पेंशन प्राप्त कर रहे हैं पेंशन पट्टा दिया जाए राजा आंदोलनकारियों का वर्गीकरण ना करते हुए सब को एक समान पेंशन दी जाए समस्त शासनादेशों का अवलोकन करते हुए एक्ट बनाकर विधिवत पास किया जाए ।

जिससे राजा आंदोलनकारियों के सम्मान को बरकरार रखा जा सके उत्तराखंड राज्य में हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू किया जाए उत्तराखंड में समूह ग वह घ की भर्तियों में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति की जाए ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके बैठक का संचालन डीएस गुसाईं व अध्यक्षता श्रीमती रामेश्वरी चौहान ने की बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा श्रीमती उषा रावत संजय शास्त्री श्रीमती सरोज डिमरी श्रीमती द्वारिका बिष्ट डीएस गुसाई गंभीर मेवाड़ बलवीर सिंह नेगी यदुवीर सिंह चौहान विक्रम सिंह भंडारी हुकम सिंह पोखरियाल गुलाब सिंह रावत केसी जोशी केडी जोशी बाला दत्त पांडे प्रेम सिंह नेगी महेंद्र सिंह बिष्ट सत्य प्रकाश ज़ख्मोला विषम मदत डोभाल भगवती प्रसाद सेमवाल भगवंत संधू रामेश्वरी चौहान गुड्डी नेगी सरोजनी थपलियाल कमला पोखरियाल सत्तो रामगढ़ कमला नेगी कुसुम गुप्ता राकेश देवरानी देवी प्रसाद व्यास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर कल्पेश श्री चौहान विनोद उनियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही यह भी निर्णय लिया गया इस संबंध में अति शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य मंत्रियों की समस्या का समाधान करवाया जाएगा

By DTI