ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक गोपाल कुटीर ऋषिकेश में आहूत की गई जिसमें विचार किया गया कि राज्य सरकार द्वारा जो 4 घोषणाएं की गई उनमें से चिन्हित करण का मामला गंभीर है सरकार ने जो मानक 2017 वाला माना है उस मानक के आधार पर लोग चिन्हित नहीं हो सकते राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से मांग की है कि 2011 वाला मानक के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जाए तथा जिले स्तर पर समिति गठित की जाए वक्ताओं ने कहा कि या तो राज्य सरकार चीनी करण का मामला उठाती नहीं अगर शुरुआत की है तो उसको लचीला भी किया जाना चाहिए जिसे राज्य आंदोलनकारियों में आक्रोश व्याप्त है राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से एक सम्मान पेंशन की भी मांग की है उनका कहना था कि पेंशन में वर्गीकरण न करके सब को एक समान पेंशन दी जाए जिससे सभी का सम्मान बरकरार भी रहे उन्होंने यह भी मांग उठाई कि जो पेंशन राज्य आंदोलनकारियों को दी जा रही है उसके पेंशन पट्टा बनाया जाए राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेना ने घोषित किया जाए वक्ताओं ने यह भी कहा कि अगर सरकार सही समय पर निर्णय नहीं लेती तो पूरे प्रदेश के राज्य आंदोलनकारी धरना प्रदर्शन चक्का जाम तथा अनशन के लिए भी तैयार हैं जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा बलवीर सिंह नेगी डीएस गुसाईं गंभीर सिंह मेवाड़ विक्रम सिंह भंडारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा वीर सिंह चौहान महेंद्र सिंह बिष्ट दीपक रतूड़ी प्रेमा नेगी शीला ध्यानी मायाराम रतूड़ी आदि मौजूद थे

By DTI