हरिद्वार,हर्षिता।हरिद्वार में प्रॉपर्टी डीलर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के साथ ही कमीशन एजेंट का काम करता था। जबकि दूसरा आरोपी चाऊमीन का ठेला लगाता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक हरिलोक कालोनी ज्वालापुर निवासी हरिओम प्रकाश अरोड़ा ने शिकायत देकर बताया था कि अज्ञात लोगों की ओर से उनसे मोबाइल फोन से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।