ऋषिकेश मनीषा वर्मा। आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं बिलीव इन स्माइल ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अतिथि हेमंत गुप्ता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय तथा कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया |
कार्यक्रम बिलीव इन इस्माइल ग्रुप के कृष्णा गर्ग जान्हवी, दिया लूथरा ने पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी, साथ ही इको ब्रिक्स के बारे में भी जानकारी दी | प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने स्वयंसेवियों को इको ब्रिक्स के बारे में बताया और पर्यावरण मित्र बनने के लिए 3R तकनीक (कम उपयोग, पुन: उपयोग और पुनः चक्रण) पर बल देकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी |
इस अवसर पर करणपाल बिष्ट, राजकुमार यादव, वीरेंद्र कंसवाल, विनय सेमवाल, चंद्र प्रकाश डोभाल, सागर रावत, प्रतीक सेठी, तेजस, साहिल सिंह आदि उपस्थित रहे |

By DTI