रुड़की। इमरान देशभक्त।अपने विवादित ब्यानों से चर्चा में रहने वाले खानपुर विधायक प्रणव सिंह के खिलाफ प्रेस क्लब रुड़की रजि. के बैनर तले पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया।इस दौरान पत्रकारों ने खुले तौर पर कहा कि विधायक जब तक सार्वजनिक रुप से माफी नहीं मांगते,तब तक उनके सभी कार्यक्रमों का बाहिष्कार और विरोध जारी रहा।गत दो दिन पूर्व अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवाल से बौखलाए खानपुर विधायक प्रणव सिंह ने पत्रकारों अभद्रता की थी,जिसके बाद प्रदेशभर से पत्रकारों ने उनका विरोध शुरू कर दिया था।इसी कड़ी में प्रेस क्लब रजि.के नेतृत्व में नगर के तमाम पत्रकारों ने एकजुट होकर रुड़की सिविल लाइंस स्थित चंद्रशेखर चौक पर विधायक का पुतला दहन किया। क्लब के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन से मांग की गई है कि उक्त् विधायक को पार्टी से बाहर किया जाए और इस बार उनका टिकट भी काटा जाए।चौथे स्तंभ के साथ उनके द्वारा अभद्रता करना बेहद ही निंदनीय है।उन्होंने कहा कि जब तक वे सार्वजनिक रुप से पत्रकारों से माफी नही मांगते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।वरिष्ठ पत्रकार संदीप तोमर ने कहा कि अगर पत्रकार सवाल न पूछे,तो कौन पूछेगा। विधायक द्वारा अपने कार्यालय पर बुलाकर पत्रकारों से जो अभद्रता की गई,वह बहुत गलत है।वरिष्ठ पत्रकार गोपाल नारसन ने भाजपा संगठन से मांग की कि चैंपियन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के साथ उसका टिकट काटा जाए,साथ ही चैंपियन पत्रकारों से माफी मांगे।कहा कि पहला मामला नहीं है,जब खानपुर विधायक ने इस प्रकार की हरकत की है।इस अवसर महासचिव अनिल सैनी, उपाध्यक्ष अली खान,सचिव बबलू सैनी,कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना,निदेशक योगराज पाल,रियाज पुंडीर,देशराज पाल, रियाज कुरैशी,एनए पुंडीर,अनिल पुंडीर,सरवर साबरी,मनोज जुयाल,अखिलेश गुप्ता,मोनू शर्मा,अमित सैनी,मुकेश रावत, तोषेन्द्र पाल,मिक्की जैदी, अरूण कुमार,हेमंत,नफीसउल हसन, दीपक अरोड़ा,अ.समद, अश्वनी उपाध्याय,ब्रह्मानंद चौधरी,गौरव वत्स,नितिन,आयुष गुप्ता,इसरार मिर्जा आदि मौजूद रहे।

By DTI