रुड़की डीटी आई न्यूज़।कलियर उर्स में पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है पकड़ा गया आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बताया गया है पुलिस अभी सन्दिग्ध से पूछताछ में जुटी है हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस प्रकार के किसी संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने से इंकार कर रहे हैं।

कलियर में समय 753 में उर्स का आयोजन किया जा रहा है सुरक्षा को लेकर पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक सभी पूरी तरह से मुस्तैद है वही खुफिया विभाग को एक संदिग्ध पर कुछ शक हुआ तो उसने पुलिस टीम के साथ मिलकर उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिया गया व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक है और करीब 3 दिन पहले कलियर पहुंचा था सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए संदिग्ध से अभी खुफिया विभाग और पुलिस टीम पूछताछ में जुटी है

।यह पहला मौका नहीं है जब कलियर से कोई बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया हो इससे पहले भी कई बार बंगलादेश के नागरिक पकड़े जा चुके हैं जोकि बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत की सीमा में दाखिल हुए और अवैध तरीके से यहां निवास कर रहे थे। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी पूछा गया तो उन्होंने इस बात से पूरी तरह इनकार किया है

By DTI