हरिद्वार,हर्षिता।कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए संजीव भारद्वाज निवासी कस्तूरी एनक्लेव फेस दो फुटबाल मैदान कनखल ने बताया कि उनके पुत्र ने दस अक्तूबर को फेसबुक पर पतंजलि उत्पाद की डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलने संबंधी विज्ञापन देखा था। बेटे ने यह बात उन्हें जब बताई तब उन्होंने उक्त विज्ञापन में लिखे मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क साधा। आरोप है कि अलग-अलग मोबाइल फोन नंबरों से सचिन अग्रवाल, पंकज एवं राकेश शर्मा नाम के शख्स उनसे संपर्क में रहे और अलग-अलग धनराशि बताए गए अकाउंट में जमा कराते रहे।

आरोप है कि उन्होंने पीएनबी शाखा अहमदपुर चंद्राचार्य चौक से बताए गए बैंक अकाउंट में सवा पांच लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। आरोप है कि उसके बाद से ही सभी मोबाइल फोन नंबर स्विच ऑफ आने लगे। तब उन्हें समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्हें समझते देर न लगी कि उनके साथ कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि रकम नजीवाबाद बिजनौर के एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। बताया कि पीड़ित संजीव भारद्वाज उत्तराखंड वन विभाग से रिटायर हैं।

By DTI