ऋषिकेश मनीषा वर्मा ।आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी (गन्ना विकास मंत्री)एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
कार्यक्रम में कोठारी ने कहा कि मां सरस्वती के मंदिर में आना मेरे लिए सौभग्यशाली दिन है ,यह विद्या मन्दिर संस्कार व शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है और यहाँ का स्टाफ भी बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है,साथ ही सभी बच्चो को अपना साधुवाद दिया ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने कोठारी को शुभकामना संदेश प्रेषित किया और शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |
कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी ने किया इस अवसर पर वीरेंद्र कंसवाल,नरेन्द्र खुराना, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट नंदकिशोर भट्ट, विनय सेमवाल ,अनिल ,आरती आदि उपस्थित रहे |

By DTI