
रिखणीखाल प्रभु पाल सिंह रावत। आज “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर रा.इ.का.कोचियार,वि.क्षे.-नैनीडाँडा(पौड़ी गढ़वाल) में स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर,भाषण,चित्रकला, निबंध,कविता प्रतियोगिता व एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री अफसर हुसैन ने “लौह पुरुष”के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं “राष्ट्रीय एकता दिवस”को शांति, सद्भाव व बंधुत्व की भावना के साथ रहने के लिये प्रेरणा प्रदान करने वाला दिवस बताया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनमोहन सिंह रावत ने सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता में भूमिका एवं स्वतन्त्रता के उपरांत देशी रियासतों को अखण्ड भारत में विलीनीकरण पर अपना उद्बोधन दिया व सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
छात्रा कु.माधवी, अनामिका, इशिता एवं छात्र प्रशांत,विकास व सौरभ ने लौह पुरुष के जीवन,अखण्ड भारत के निर्माण में उनके योगदान पर भाषण एवं कु.मिताली व लक्की शर्मा ने “लौह पुरुष” पर स्वरचित कविता पाठ किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर 1.5 किमी. की दौड़ में प्रतिभाग किया,जिसमें विद्यालय के अध्यापकों व अध्यापिकाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री दिनकरसिंह ने किया एवं श्री चन्द्रमोहन नेगी,बचेसिंह रावत,नरेश कुमार आदि शिक्षक,शिक्षिकायें व कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।