हरिद्वार हर्षिता। हरिद्वार में पटाखे जला रही महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के बाद दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान हुई पत्थरबाजी में तीन लोग घायल भी हो गए। पथराव की सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर व रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू किया। इसके साथ ही तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एक पक्ष के सात नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

कोतवाल ज्वालापुर चंद्र चंद्राकर नैथानी के मुुताबिक मोहल्ला चाकलान, धीरवाली निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि दीपावली की रात वह अन्य महिलाओं के साथ पटाखे फोड़ रही थी। इस दौरान आजाद , राहुल, मेहराज, बाबू, अख्तर, शहजाद, तनजु पर अभद्रता शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अश्लीलता भरे इशारे करने लगे। जिस पर महिलाओं ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गालियां देनी शुरू कर दी। जिसके बाद महिलाएं अपने घरों में चली गई। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी हथियारबंद लोगों के साथ एकत्र होकर उनके घर में घुस आए और पवन, हन्नी, अंकित के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि राहुल द्वारा तलवार से हन्नी की आंख पर जानलेवा हमला किया।

By DTI