रिखणीखाल प्रभुपाल सिंह रावत।कालागढ टाइगर रिजर्व फोरेस्ट स्थित अदनाला रेन्ज जंगलात चौकी मुन्डियापाणी नामक स्थान के वनकर्मी पर गुलदार(बाघ) का घातक हमला।
आज प्रातःकालीन समय में लगभग नौ बजे मुन्डियापाणी बीट में तैनात वनकर्मी श्री वृजमोहन सिंह रावत निवासी कलडुन्गी,लैंसडौन पर अचानक गुलदार ने जबरदस्त प्राणघातक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।जिसे स्वास्थ्य लाभ व उपचार के लिए तत्काल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय बेस अस्पताल कोटद्वार भेज दिया गया है,।
ये स्थान ग्राम चपडेत व डबरू से मात्र तीन चार किलोमीटर पर है जिससे इन निकटवर्ती गाँवो के लोग सदमें में आ गये हैं तथा अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
आये दिन इस दुगड्डा रथुवाढाब सड़क मार्ग पर अनेकों बार गुलदार,हाथी आदि जंगली जानवरों का आम नागरिक व वनकर्मी शिकार होते रहते हैं लेकिन शासन प्रशासन व वन विभाग पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि वन विभाग के मुखिया हरक जी जो ठहरे। जहां राज्य स्थापना दिवस पर वन मंत्री डाक्टर हरक सिंह रावत जी चुनावी जुमले बाजी में मस्त हैं वहीं जंगली जानवरों से अपने ही कर्मचारियों को बचाने में असमर्थ हैं आम जन को क्या बचायेंगे
क्या अब इस घटना से विभाग कोई सबक लेगा या ऐसे ही जंगली जानवरों का निवाला होते रहेंगे।