हरिद्वार।डीटी आई न्यूज़। कनखल क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कनखल के संदेशनगर क्षेत्र में एक नाबालिक घर के बाहर आई। तभी वहां एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ओशीन जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

By DTI