हल्द्वानी,डीटी आई न्यूज़।रामलीला मैदान में गुरुवार को कांग्रेस ने विजय संकल्प एवं शंखनाद जनसभा के जरिये भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ने का संकल्प लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोजगार पर प्रदेश सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि उन्होंने तीन वर्ष के शासनकाल में 23 हजार युवाओं को नौकरी दी थी। भाजपा सरकार अगर अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में नौकरी पाने वाले 3200 युवाओं के नाम बता दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे।


कई दिनों से टल रही कांग्रेस की जनसभा गुरुवार को हुई तो वरिष्ठ नेता पूरी तरह चुनाव तैयारी में दिखे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के शासन में बेरोजगारी बढ़ी है। युवा नौकरी के लिए परेशान हैं। 2022 में सरकार बनने पर सरकारी महकमों में रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर भर्ती की जाएगी। गौरादेवी, नंदादेवी कन्याधन योजनाएं फिर से शुरू की जाएंगी। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने के लिए दिल्ली में वकालत करेंगे।

By DTI