नई दिल्ली:डीटी आई न्यूज़।पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूल ठीक किए हैं वैसे ही पंजाब के स्कूल ठीक करेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजकीय स्कूल शिक्षक संघ और ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा गया कि पहले दिल्ली के शिक्षकों से किए गए वादे को तो पूरा कर दें फिर जाकर अन्य प्रदेशों में होने वाले चुनाव प्रचार के दौरान वहां काम कर रहे गेस्ट टीचरों से पक्का करने का वादा करें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गेस्ट टीचरों से पक्का करने को लेकर किए गए वादे पर ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन (AIGTA) के अध्यक्ष अरुण डेढ़ा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता में काबिज हुए 6 वर्ष बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक गेस्ट टीचरों को पक्का करने को लेकर कोई भी कदम उठाया नहीं गया है.
उन्होंने कहा कि कुछ इसी तरह से ही सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान गेस्ट टीचरों से भी वादा किया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपने इन वादों को पूरा कर दिया होता तो आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब 22 हजार गेस्ट टीचर्स को अपनी नौकरी बचाने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ता.

