हरिद्वार:डीटी आई न्यूज़।नगर निगम हरिद्वार में मेयर और अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी और बोर्ड पार्षदों की आपसी खींचतान शहर की सफाई व्यवस्था पर भारी पड़ रही है. हर साल होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हरिद्वार नगर निगम इस बार 41 पायदान नीचे पहुंच गया है.
बता दें कि, साल 2020 में देशभर में 244 नंबर पर रहने वाला नगर निगम हरिद्वार इस साल 285 नंबर पर पहुंच गया है
. इस पर नेता प्रतिपक्ष मेयर अनीता शर्मा पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, मेयर का कहना है कि साल की शुरुआत में निगम के पास संसाधनों की कमी थी. हालांकि, फिलहाल डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठीक ढंग से हो रहा है. आने वाले समय मे हम इस से कई बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू का कहना है कि भले ही बोर्ड में पार्षदों में भाजपा के ज्यादा पार्षदों हो, लेकिन मेयर कांग्रेस की है. वह अपनी मनमानी के चलते हरिद्वार की सफाई व्यवस्था पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. इतना ही नहीं हमारे बार-बार कहने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. हरिद्वार नगर निगम का इस तरह से सर्वे में प्रदर्शन करना सिर्फ और सिर्फ अनीता शर्मा ही इसका कारण है. अनीता शर्मा को शिवालिक नगर निगम और रुड़की के नगर निगम से सीख लेनी चाहिए जोकि कम संसाधनों के बावजूद भी इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.