देहरादून,डीटी आई न्यूज़।आज दिव्यांग दिवस के दिन समाज कल्याण अधिकारी श्री मति हेमालत पाण्डेय जी और निर्वाचन, वित निबंधक सचिव उत्तराखंड शासन श्री मति सौजन्य जी द्वारा *नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे *सामाजिक कार्यों* के लिए ट्रस्ट को राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। ट्रस्ट दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचैयर उपलब्ध करवाने पैरा गेम की जानकारी देना तथा उनमें आत्म विश्वास बढ़ाने का कार्य करता है। सम्मान कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की सह संस्थापक नुपुर गोयल, प अनंत मेहता जी (जिला पुनर्वास केंद्र), अपूर्वी नौटियाल जी एवं प्रियंका बहुगुणा जी भी उपस्थित रहीं।
