बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस लाईन में किया गया सम्मान
ऋषिकेश,डीटी आई न्यूज़। नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा तीर्थनगरी में बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रशंसा की है। पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को सम्मानित भी किया गया।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस की ओर से बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए ‘‘ऑपरेशन मुक्ति’’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट अतुलनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। उनमें से एक कार्य बाल भिक्षावृत्ति को रोकना भी है। बताया कि ट्रस्ट की ओर से मलिन बस्तियों में निवास कर रहे निर्धन बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। यही नहीं कई बच्चों के शिक्षा के लिए भी आर्थिक मदद की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अक्सर निर्धन बच्चें भिक्षावृत्ति की दिशा में अग्रसर हो जाते हैं, इन बच्चों को सही मार्ग दिखाने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि अपने आसपास ऐसे बच्चों को पहचानें और उन्हें शिक्षित करने की दिशा में कदम उठाएं। सम्मान कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की सह संस्थापक नुपुर गोयल, सीओं सिटी भी उपस्थित रहीं।