रिखणीखाल,प्रभुपाल सिंह रावत।देहरादून में स्थित देहरादून रिखणीखाल विकास समिति अपना चतुर्थ स्थापना दिवस/वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है।जिसमें थैडिया गीत,चौन्फला,हास्य नाटिका,सामूहिक नृत्य,संगीत आदि की सांस्कृतिक व परम्परागत छटा देखने को मिलेगी।हिमालय अस्पताल,जौलीग्रान्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जा रहा है।

अतएव निवेदन है कि कार्यक्रम की सफलता ,प्रचार,प्रसार व कवरेज देने की कृपा करें।आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय होगीलघु जलपान व भोजन व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया गया है।

कार्यक्रम का स्थान-जे पी प्लाजा,वैडिग प्वाइंट,कारगी चौक देहरादून।दिनांक 19/12/2021 रविवार,समय 10 बजे प्रातः से अपराह्न 3 बजे तक।

निवेदक- अध्यक्ष,देहरादून रिखणीखाल विकास समिति,देहरादून
सम्पर्क-7830117844/9456101950/8882362780

By DTI