देहरादून।डीटी आई न्यूज़।सीडीएस विपिन रावत की शहादत के बाद अब सैन्य धाम को लेकर उक्रांद मुखर होने लगा है। उत्तराखण्ड क्रांति दल का मानना है कि राज्य सरकार अगर शहीदों को सही मायने में श्रद्धाजलि देना चाहती है। तो राज्य सरकार को सैन्यधाम मसूरी विधानसभा क्षेत्र के गुनियाल गांव को छोड़कर विकास के कोसों दूर खडे पौड़ी गढ़वाल में द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत गांव सैण में बनाना चाहिए। जिससे कि एक सच्चे देशभक्त स्वर्गीय जनरल विपिन रावत के साथ अन्य शहीदों को भी सही मायनों में श्रद्धासुमन अर्पित किए जा सके।


उक्रांद नेत्री व राज्य निर्माण आन्दोलन प्रमिला रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड सदैव की रणबांकुरों की भूमि रही है। प्रदेश के प्रत्यके जनपद के सपूतों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती दी है। किन्तु प्रदेश के सैन्यमंत्री गणेश जोशी अपने ही विधानसभा क्षेत्र के गुनियाल गांव में सैन्यधाम क्यों बना रहे है। इसपर पहले की कई सवाल खड़े हो रहे थे। क्योंकि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हजारों की सख्या में पूर्व सैनिक निवास करते है। जिससे कि साफ तौर पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सैन्य मंत्री सैन्यधाम पर भी वोटबैंक की राजनीति करने से बाज नही आ रहे है। किन्तु ये शहीदों की याद में बनने जा रहा था इसी लिए सभी दल इस मामले में चुप थे। किन्तु जनरल विपिन रावत की शहादत के बाद अब सीधे ही राज्य सरकार को सैन्यधाम गुनियाल गांव में बनाने को छोड़कर अब सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत के गांव में बनाना चाहिए। जिससे कि पूर्व सैनिकों की इच्छा भी पूरी हो सके और सैन्यधाम बनाकर हम सही मायनों में देश के लिए बहुत कुछ करने वाले जाबांज विपिन रावत को सही मायनों में श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें।

By DTI