देहरादून डीटीआई न्यूज़ ।उत्तराखंड के भाजपा काॉग्रेस के शीर्ष नेताओ ने उत्तराखंड की कम व दिल्ली के थोकदारो व जुमलेबाजो की अधिक सेवा की है लेकिन उन्होने हमेशा अपमान ही सहा है। हरीश रावत जी भी अब इसका शिकार हो गये। हरीश रावत जी को अब इनकी गुलामी छोड़ कर अब उत्तराखंड मातृ भूमि की सेवा करनी चाहिए यदि वे उक्राद में आकर यह सेवा करना चाहिए तो उक्रांद के दरवाजे उनके लिये खुले है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इस देव भूमि को वही स्वर्ग बनाये जिसके लिये देव भूमि दुनिया में जाना जाता है।
अगर सच्चाई से बड़े भाई साहब हरीश रावत जी इस देव भुमि से प्यार करते हैं और चाहते हैं प्रदेश अब बर्बाद न हो तो उक्रांद परिवार में आप का स्वागत है
प्रमिला रावत उक्रांद महिला प्रदेश अध्यक्ष