रुड़की।इमरान देशभक्त।नगर निगम की सफाई कर्मचारी श्रीमती सोन्ना देवी के सेवानिवृत्त होने पर नगर निगम सभागृह में मेयर गौरव गोयल तथा सफाई कर्मियों द्वारा उनका विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें उन्हें सम्मानित कर निगम में दी गई उनकी लंबी सेवाओं को याद किया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि श्रीमती सोन्ना देवी बहुत ही लग्नशील एवं मेहनतकश महिला थी,जिन्होंने अपने सेवाकाल में नगर निगम रुड़की की जनता की सेवा की,जो बेहद प्रशंसनीय है।
हम उनके उज्जवल जीवन की कामना करते हैं।वे दीर्घायु हों तथा स्वस्थ रहें।पार्षद अनूप राणा,संजीव राय,रमेश जोशी, वीरेंद्र गुप्ता,विजय रावत ने भी श्रीमती सोन्ना देवी के सेवानिवृत्त होने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया व सफाई निरीक्षक मनसा नेगी ने उन्हें शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर सफाई नायक घनश्याम बिरला,संजीव बाल्मीकि,कमल कुमार,रविंद्र पटवारी,रामेश्वर प्रसाद,सत्यपाल,विजय गब्बर, बारू भगत,नानक चंद गंभीर, भावना सुशीला,संतोष,बबली, सविता,पिंटू,गोपाल,संजय आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी गण मौजूद रहे।मेयर गौरव गोयल द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती सोन्ना देवी को ढोल-नगाड़े के साथ सरकारी वाहन से उनके आवास के लिए रवाना किया।
