
लखनऊ डीटीआई न्यूज़ ।पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा जारी है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व दारा सिंह चौहान के बाद अब धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा ने दिया है। धर्म सिंह सैनी ने ट्वीट से इसकी जानकारी दी।
सैनी बोले- 20 जनवरी तक ऐसे ही भाजपा छोड़ते रहेंगे विधायक
योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी ने दावा किया है कि 20 जनवरी तक हर रोज एक मंत्री और तीन-चार विधायक इस्तीफा देंगे। हम वही करेंगे जो स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि पांच साल तक दलितों, पिछड़ों को दबाया गया है। उनकी आवाज को दबाया गया है।उन्होंने कहा कि योगी सरकार के दो और मंत्री इस्तीफा देंगे। उनके साथ ही कई और विधायक भी भाजपा का साथ छोड़ेंगे। उधर, मंत्रियों व विधायकों के लगातार भाजपा छोड़ने से पार्टी मुश्किल में नजर आ रही है पर भाजपा समर्थकों का कहना है कि यूपी में पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
