हरिद्वार,गगन नामदेव की रिपोर्ट।आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस सतर्क है ताकि अराजक तत्व चुनाव में बाहरी गतिविधियों से दखल ना दें। ऐसे में सभी जिलों के बॉर्डर पर पुलिस तैनात है और मुस्तेदी से चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक कार से 7 लाख 30,000रु की नगदी बरामद की है। नगदी लेकर किच्छा निवासी राकेश चौबे पीलीभीत से आ रहा था। पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान युवक को रोका तो उसके पास नकदी को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने नगदी जब्त कर निर्वाचन अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।

सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि यूपी बॉर्डर सरकड़ा चौकी पर मध्य रात्रि में चैकिंग चल रही थी। कार यूके 07DC- 3006 को सीमा में प्रवेश करते वक्त संदेह होने पर रोका गया । कार सवार राकेश कुमार चौबे पुत्र अनिल कुमार चौबे निवासी 31 बसंत गार्डन के पास 7 लाख 30 हजार नगद रुपया मिला। पैसों के बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सभी नोट पांच सौ के हैं। इसके बाद पुलिस ने रुपयों को कब्जे में लेकर सीज कर दिये हैं। सीज राशि उपकोषागार सितारगंज में जमा कर दी गयी है। सीओ ने बताया कि रिपेार्ट निर्वाचन अधिकारी एसडीएम को भेजी जा रही है।

By DTI