देहरादून संजीव मेहता ।उत्तराखंड में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस व भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची तय नहीं कर पा रही जिससे उम्मीदवारों की धड़कनें और इंतजार बढ़ गया है टिकट बांटने के बाद होने वाली बगावत और दल बदल से फिलहाल कांग्रेस व भाजपा में टिकटों के एलान में देरी हो रही है अब हालात यह बने हुए हैं कि भाजपा चाहती है कांग्रेस पहले सूची जारी करें और कांग्रेश भाजपा की तरफ सूची जारी करने को नजरें गड़ाए बैठी है जबकि इसी इंतजार में उम्मीदवारों में बेचैनी बढ़ती ही जा रही है ।

पता चला है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंच गए, जहां वह बुधवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। जहां तक कांग्रेस की सूची का सवाल है, अब केंद्रीय चुनाव समिति पर नजरें टिकी हैं। समिति की बैठक एक-दो दिन में हो सकती है।राज्य की सभी 70 सीटों के लिए प्रदेश भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का पैनल रविवार को दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया था। बुधवार को होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उत्तराखंड के पैनल पर चर्चा होगी। संभावना है कि बुधवार शाम या फिर गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। सूत्रों के अनुसार लगभग ढाई दर्जन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं, लेकिन अन्य सीटों के प्रत्याशियों को लेकर भाजपा नेतृत्व सभी पहलुओं पर मंथन कर रहा है। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सड़क दिल्ली पहुंच गए है। बातचीत में कौशिक ने कहा कि पार्टी पहली सूची गुरुवार तक जारी कर देगी।


कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने बीते रोज प्रत्याशियों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा था। जिन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई थी, उनमें दोनों की ओर से पसंदीदा दावेदारों को जिताऊ बताते हुए लिखित ब्योरा दिया गया। प्रदेश के दिग्गजों के तर्कों को पार्टी के सर्वे के आधार पर भी परखा जाएगा। दो दर्जन से अधिक सीटों पर दोनों नेताओं में मतभेद उभरे हैं। 40 से अधिक सीटों पर आम सहमति बनी है। अब प्रत्याशियों के मामले में केंद्रीय चुनाव समिति को फैसला लेना है, जिसकी बैठक एक-दो दिन में होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे लग रहा है कि कांग्रेस द्वारा 22 फरवरी या 23 फरवरी को सूची जारी की जाएगी

By DTI