
देहरादून गगन नामदेव की रिपोर्ट ।कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो सकते है बीजेपी उन्हें टिहरी से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं बीजेपी की जल्द दूसरी लिस्ट जारी होने वाली है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही आजकल में कभी भी किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ! ,
बीजेपी ने अभी तक अपना प्रत्याशी भी टिहरी में घोषित नहीं किया है सूत्रों की मानें तो पिछले काफी समय से किशोर उपाध्याय और बीजेपी के बीच बातचीत चल रही हैं ! उधर कांग्रेस आलाकमान भी किशोर को तवज्जों नहीं दे रही हैं !सूत्रों का कहना कि ऐसे में अब बीजेपी आलाकमान ने किशोर उपाध्याय को जल्द पार्टी में शामिल करवाने को लेकर हामी भर दी है ! साथ ही टिकट भी देने का फैसला ले लिया है !
