हरिद्वार गगन नामदेव की रिपोर्ट। थाना कनखल पुलिस द्वारा बुड्ढी माता तिराहा जगजीतपुर कनखल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कोडा फबिया गाड़ी Uk09m-6145 से 2,लाख 15 हजार 500 सौ रुपए कैश बरामद हुए उक्त गाड़ी को बिनित यादव पुत्र वेदप्रकाश जगजीतपुर कनखल चला रहे थे साथ में बृजेश त्रिपाठी पुत्र राजकुमार त्रिपाठी निवासी कलावती कॉलोनी हल्द्वानी थे !


जिनके द्वारा उक्त पैसे को ले जाने के संबंध में संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर चुनाव आयोग द्वारा गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम को मौके पर बुलाया गया तथा इस संबंध में लोगों को नोटिस देकर पैसे को थाने पर जमा किया गया ! पुलिस ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

By DTI