संजीव मेहता।कांग्रेस सरकार बनने पर लोगो को कई प्रकार की मुफ्त योजना देने का ऐलान हुआ है जालंधर पहुंचे पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब मॉडल का विजिन रखकर 13 सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इनको पूरा किया जाएगा। यह चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा भी बनेंगे। उनके साथ कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के अलावा चुनावी घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद रहे।

सिद्धू ने कहा कि हम विजन पर काम कर रहे हैं। सपने बेचकर सरकार नहीं चल सकती है। सरकार हमेशा नीति पर चलती है। हमने सरकारी सुधार पर काम शुरू किया है। खजाना भरना कैसे है, यह कोई नेता नहीं बताता। समस्याओं का समाधान सबसे महत्वपूर्ण है। सिद्धू ने कहा उनका पंजाब मॉडल सभी पंजाबियों से जुड़ा है।
पंजाब में शराब व खनन कारपोरेशन का गठन
किसानों की हालत में सुधार के लिए खेती में बढ़ रही लागत को कम कर ज्यादा उत्पादकता लाएंगे। तिलहन और दलहन को एमएसपी पर खरीदेंगे। फसल का भंडारण करने के लिए गोदाम बनाए जाएंगे।
पांचवीं पास करने वाली छात्रा को 5000 रुपये दिए जाएंगे। दसवीं पास करने वाली छात्रा को 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

By DTI