देहरादून संजीव मेहता।उत्तराखंड में कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ दो दर्जन के करीब उम्मीदवारों के खिलाफ भारी अंसतोष उभर रहा है जिसको लेकर दोनों पार्टियो में बगावत के मामले में बराबर की टक्कर चल रही है लेकिन दोनों पार्टियों का नेतृत्व इसको लेकर काफी चिंतित है आइए जानते हैं भाजपा का कांग्रेस के किस क्षेत्र में बगावती सुर उभरे हुए हैं
कांग्रेस में यमुनोत्री, गंगोत्री, रुद्रप्रयाग, घनसाली, सहसपुर, रायपुर, बीएचईएल रानीपुर, यमकेश्वर, गंगोलीहाट, बागेश्वर, नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, देहरादून कैंट, ऋषिकेश, ज्वालापुर, झबरेड़ा, खानपुर, लैंसडौन, लालकुआं, रामनगर, कालाढुंगी।
भाजपा की इन सीटों पर बगावती सुर
यमुनोत्री, गंगोत्री, थराली, कर्णप्रयाग, घनसाली, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, धनोल्टी, पौड़ी, धारचूला, कपकोट, द्वारहाट, अल्मोड़ा, भीमताल, नैनीताल, धर्मपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून, ऋषिकेश, ज्वालापुर, रुड़की, मंगलौर, लक्सर, यमकेश्वर, काशीपुर।
अब देखना यह होगा कि भाजपा व कांग्रेस की लीडरशिप इन बागी नेताओं को कब तक मनाने में कामयाब होती है
