हरिद्वार संजीव मेहता। 14 फरवरी के मतदान को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार चलाया जा रहा है वहीं अगर हरिद्वार की बात करें तो हरिद्वार की सीट पूरे उत्तराखंड में रोचक बनी हुई है भाजपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कांग्रेस की तरफ से सतपाल ब्रह्मचारी और आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सैनी के बीच मुख्य तौर पर मुकाबला है लेकिन आचार संहिता के बाद हरिद्वार में कांग्रेस भाजपा में काफी तनाव बना हुआ है और चुनाव प्रचार के दौरान हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेसी व भाजपाइयों में टकराव हो चुका है. भाजपा व कांग्रेस के बीच इस समय आरोप प्रतिरूप चल रहे हैं ।
बीते कल कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक पर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया था
सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा के मदन कौशिक ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा चुनाव आयोग को नहीं दिया सतपाल ब्रह्मचारी ने यह भी आरोप लगाया की मदन कौशिक अपने समर्थकों द्वारा हंगामा करवा कर उनके चुनाव प्रचार को रोकने का प्रयास कर पहले खन्ना नगर व विकास विहार कॉलोनी अब बैरागी कैंप में सुनियोजित तरीके से हंगामा कराया गया लेकिन जनता सब समझ रही है । सतपाल ब्रह्मचारी ने किट्टी प्रकरण और लाइब्रेरी घोटाले की भी याद दिलाई।
सतपाल ब्रहमचारी द्वारा मदन कौशिक पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए मदन कौशिक के नजदीकी विकास तिवारी सामने आए विकास तिवारी ने हरिद्वार जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पांडे को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि आगामी कुछ दिनों में सतपाल ब्रह्मचारी अपने ऊपर अपने साथ चल रहे लोगों से प्रायोजित हमला करवा सकते हैं जिनकी ना कोई आईडी है ना कोई पहचान है और जिस का आरोप भाजपा और उनके प्रत्याशी पर लगाएंगे अतः भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग करती है कि कांग्रेस प्रत्याशी को जितनी सुरक्षा चाहिए उनकी उतनी सुरक्षा बढ़ा दी जाए हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी विद्वेष की भावना से काम कर रहे हैं और चुनाव जीतने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी के साथ चल रही दर्जनों गाड़ियों में जो सैकड़ों लोग चल रहे हैं वह कौन है उनकी क्या पहचान है इसकी भी जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए
इस समय हरिद्वार की सीट अति संवेदनशील बनी हुई है चुनाव आयोग को चाहिए कि हरिद्वार में कांग्रेसी या भाजपा के टकराव को रोकने के लिए पुलिस व अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाएं ताकि किसी प्रकार के जानमाल की हानि ना हो
